न्यूज 127
कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना बहादराबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत पतंजलि फ्लाईओवर से लेकर कोर कॉलेज तक पुलिस ने पैदल फ्लैगमार्च निकाला। इस फ्लैगमार्च का नेतृत्व कावड़ मेला सुपर जोनल पुलिस ऑफिसर स्वप्न किशोर सिंह ने किया, जिसमें स्थानीय पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल रही।
फ्लैगमार्च के दौरान पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को यातायात नियमों का पालन करने और कांवड़ यात्रा की मर्यादा बनाए रखने की अपील की गई। यात्रियों को झूठी अफवाहों में न आने और अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहने को कहा गया।
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाह फैलाने या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना बहादराबाद के प्रभारी नरेश राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि –
“किसी को भी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उपद्रव या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”