नवीन चौहान,
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को योगगुरू स्वामी रामदेव की एक बार पर हंसी आ गई। ये बात स्वामी रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के नवनिर्मित आयुर्वेद भवन का उद्घाटन अवसर पर पतंजलि मेगा स्टोर के निरीक्षण के दौरान कही। आप भी जानिये कि वो कौन सी बात थी जिस बात को सुनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत काफी देर तक मुस्कराते रहे।
पतंजलि योगपीठ के नवनिर्मित आयुर्वेद भवन का उद्घाटन करने के बाद योगगुरू स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने जडी बूटियों के महत्व व पतंजलि फूड पार्क द्वारा निर्मित प्रोडक्ट की खूबियों की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दी। स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, आयुष मंत्री हरक सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व तमाम गणमान्य लोग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ-साथ ने पतंजलि के मेगा स्टोर का भ्रमण कर जानकारी लेने लगे।
इसी दौरान मुख्यमंत्री की नजर चाकलेट पर चली गई। स्वामी रामदेव ने एनर्जी बार (चॉकलेट) के काउंटर पर जाकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को चाकलेट की खूबियों के बारे में बताया। स्वामी रामदेव ने एनर्जी बार (चॉकलेट) की जानकारी देते हुए बताया कि इसको दिन में एक बार खा लो तो पूरे दिन का खाना हो जाता है। उसके बाद खाने की जरूरत नहीं रहती। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई और आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने हंसी के ठहाके लगाये।





