डीआईजी के निर्देश संदिग्धों का करें सत्यापन, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, देहरादून।
डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति ने रेन्ज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये है कि छोटी-छोटी घटनाओं को हल्के से नहीं लिया जाये। मामूली विवाद और घटनाओं पर गंभीरता से लिया जाये। गैर जनपदों और विभिन्न प्रान्तों के आने वाले लोगों का सत्यापन कराया जाये।डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति ने निर्देश जारी करते हुये कहा कि ठेली,फड एवं फेरी लगाने वाले व्यक्तियों का गम्भीरता से सत्यापन कराया जाये तथा उनका नाम, पता,आईडी प्रुफ, मोबाइल नम्बर आदि पूर्ण सिजरा थानों पर व्यवस्थित रुप से रखा जाये। इनके अतिरिक्त मजदूरी, रंगाई, पुताई करने वाले व्यक्तियों का सम्बन्धित ठेकेदार के माध्यम से सत्यापन कराया जाये तथा उनका रिकार्ड थानों में अंकित किया जाये। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड अथवा सडक के किनारे झोपडी बनाकर रहने वालों की नियमित रूप से चैकिंग सुनिश्चित करायी जाये तथा वह किसी प्रकार के अपराधों में संलिप्त न हों इस हेतु उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।

घुमन्तू प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाये और किसी भी प्रकार की गतिविधि प्रकाश में आने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में प्रकाश में आये व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास का संकलन कराकर तदनुसार उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट आदि तर्क संगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। किसी भी छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लिया जाये तथा तत्काल प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। पूर्व के अपराधों में प्रकाश में आये व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी सतर्क दृष्टि रखवायी जाये तथा किसी भी प्रकार की प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में आने पर प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। डीआईजी ने जनता से अपील की है कि अगर आपके आस-पास कोई अन्जान व्यक्ति धूम रहा है,तो तत्काल इसकी सूचना अपने निकटतम थाना पुलिस को दें, साथ ही पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सत्यापन अभियान मैं अपना सहयोग प्रदान करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *