मां के देहांत से दुखी बच्ची पिता से नाराज होकर पहुंची हरिद्वार




Listen to this article

न्यूज 127.
गुमसुम गंगा घाट पर बैठी बच्ची से पूछताछ में पता चला कि उसकी मां का देहांत हो गया है ओर पिता से नाराज होकर वह हरिद्वार आ गयी है। पुलिस ने उसे संरक्षण में देकर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। राज
एएचटीयू टीम द्वारा संदिग्ध महिला /पुरुष चैकिंग के दौरान हरिद्वार सिटी क्षेत्र से एक बालिका को रेस्क्यू किया गया। 15 वर्षीय बच्ची गुमसुम, मायूस, परेशान अवस्था में अकेले गंगा घाट के किनारे बैठी थी। शुरुआती पूछताछ में गोलमोल जवाब देने के बाद बच्ची ने बताया कि उसकी माता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है और वह अपने पिता के साथ रहती है। पिता से नाराज होकर वह बिना किसी को बताए रेल के माध्यम से दिल्ली से हरिद्वार आ गई।
बालिका की मानसिक स्थिति व सुरक्षा के दृष्टिगत उसे तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण हेतु ले जाया गया। तदोपरांत उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर उचित काउंसलिंग/विधिक कार्यवाही उपरांत बालिका को संरक्षण दिलवाया गया। बालिका के परिजनों की तलाश की जा रही है।