न्यूज 127.
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में पीठ पुलिया के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार युवकों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे। फायरिंग की सूचना पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने में जुट गई है।
प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला कि पीठ पुलिया के पास मोबाइल की दुकान के बाहर ये फायरिंग की गई। दुकान पर मौजूद पारस ने बताया कि तीन युवक बाइक पर आए और उन्होंने उसकी दुकान पर फायरिंग की। पारस ने तीनों युवकों को पहचानने का दावा किया है। पुलिस दुकान मालिक से पूछताछ कर फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में यह घटना हुई। संभवत: बाइक सवार युवकों ने अपनी दंबगई दिखाने के लिए यह फायरिंग की। कनखल पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
- सुनील राठी के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगने वाला निकला प्रॉपर्टी डीलर
- ट्रैक्टर चालक, नाई और मजदूर निकले शातिर दुपहिया वाहन चोर
- जगजीतपुर में दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग
- सांसद खेल महोत्सव युवाओं में राष्ट्रीय चेतना जगाने का एक महाअभियान है: त्रिवेन्द्र
- सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाना पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूडी का हाल