जगजीतपुर में दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग




Listen to this article

न्यूज 127.
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में पीठ पुलिया के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार युवकों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे। फायरिंग की सूचना पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने में जुट गई है।

प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला कि पीठ पुलिया के पास मोबाइल की दुकान के बाहर ये फायरिंग की गई। दुकान पर मौजूद पारस ने बताया कि तीन युवक बाइक पर आए और उन्होंने उसकी दुकान पर फायरिंग की। पारस ने तीनों युवकों को पहचानने का दावा किया है। पुलिस दुकान मालिक से पूछताछ कर फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में यह घटना हुई। संभवत: बाइक सवार युवकों ने अपनी दंबगई दिखाने के लिए यह फायरिंग की। कनखल पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।