न्यूज 127.
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में पीठ पुलिया के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार युवकों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे। फायरिंग की सूचना पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने में जुट गई है।
प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला कि पीठ पुलिया के पास मोबाइल की दुकान के बाहर ये फायरिंग की गई। दुकान पर मौजूद पारस ने बताया कि तीन युवक बाइक पर आए और उन्होंने उसकी दुकान पर फायरिंग की। पारस ने तीनों युवकों को पहचानने का दावा किया है। पुलिस दुकान मालिक से पूछताछ कर फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में यह घटना हुई। संभवत: बाइक सवार युवकों ने अपनी दंबगई दिखाने के लिए यह फायरिंग की। कनखल पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
- हरिद्वार मास्टर प्लान 2041: हरिद्वार के विकास, व्यापार और निर्माण गतिविधियों पर संकट
- सिडकुल ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी से मोबाइल लूटकर फरार
- मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा
- हरिद्वार के स्वच्छता अभियान में जनता की सीधी भागीदारी, विकास भवन में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम
- पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया शिव मंदिर सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन



