ट्रैक्टर चालक, नाई और मजदूर निकले शातिर दुपहिया वाहन चोर




Listen to this article

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार, चोरी की हुई 20 बाइक बरामद

न्यूज 127.
बहादराबाद पुलिस ने वाहन ​चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये हैं। इनकी पासे चोरी की गई 20 बाइक भी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांवड़ यात्रा के दौरान भी बाइक चोरी की थी। आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और चोरी की हुई बाइकों को बेचकर अपने शौक पूरा करते थे। इस गिरोह का एक सदस्य अभी फरार बताया गया है।
जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने विशेष्ज्ञ दिशा निर्देश दिये हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतों के थाना बहादराबाद, कोतवाली मंगलौर, सिविल लाईन रूडकी सहित अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हुए थे। इन प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष टीम का गठन करते हुए जल्द से जल्द इन घटनाओं पर लगाम लगाने एवं इन चोरी की घटनाओं में संलिप्त आपराधिक तत्वों का पर्दाफाश करने के सुस्पष्ट निर्देश दिए गए।
गठित की गयी पुलिस टीम ने संबंधित घटनास्थलों के आसपास से डिजिटल साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। जिसमें पता चला कि अधिकतकर घटनाओं को एक ही पैटर्न पर अंजाम दिया गया। जिसके बाद घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह के अलग-अलग सदस्यों की भूमिका सामने आयी। गठित पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मोटर साइकिल सवार 3 व्यक्तियों को रोका। चैक करने पर उक्त बाइक वही मोटर साइकिल निकली जिसकी चोरी के संबंध में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था।
तीनों संदिग्ध को थाने लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर ये जानकारी सामने आयी कि इस गिरोह के पकड़े गए तीनों सदस्यों एवं एक अन्य सदस्य ने मिलकर भीड भाड वाले स्थानों को अपना निशाना बनाते हुए लण्ढौरा/ शिकारपुर मंगलौर से 3 बाइक, रविदास घाट सिविल लाईन रूड़की से 03 मो0सा0, पीठ बाजार बहादराबाद से 01 मो0सा0, थाना नकुड सहारनपुर व हरियाणा व दिल्ली राज्यो से अन्य मो0सा0 चोरी की। टीम ने पकड़े गए आरोपित की निशांदेही पर मुलदासपुर स्थित खण्डर से चोरी की कुल 19 मोटर साइकिल बरामद की।
बरामद मोटर साइकिलों को चैक करने पर कोतवाली मंगलौर व सिविल लाईन रूडकी क्षेत्र से चुराई गई 03-03 मो0सा0 व थाना नकुड जिला सहारनपुर से चोरी 01 दोपहिया वाहन बरामद हुआ। अभियोग से संबंधित 08 दोपहिया वाहनों के अतिरिक्त शेष बरामद मो0सा0 के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़ा गया मोहित ट्रैक्टर चलाता है, आस मौहम्मद पेशे से हेयर ड्रेसर है जबकी दीपक पाईप लाइन खोदने का काम करता है।

चोरी की बाइक के साथ इन्हें पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. मोहित पुत्र नरेश निवासी- ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग कोतवाली लक्सर
  2. आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत निवासी-ग्राम नेहन्तपुर लक्सर
  3. दीपक पुत्र मोतीराम निवासी- ग्राम मौहम्मपुर बुर्जुग लक्सर