आपस में झगड़ाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे चार गिरफ्तार




Listen to this article

News 127. हरिद्वार, आपस में लड़ाई झगड़ा कर कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे चार लोगों को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया है।
पुलिस के मुताबिक अगल-अलग स्थानों से चार व्यक्तियों को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0एस0 के तहत कार्रवाई की गई। इनके नाम अनिल रावत पुत्र पुष्कर सिंह रावत निवासी शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार। अकबर पुत्र रहमान निवासी मौहल्ला कडच्छ एहबाब नगर ज्वालापुर हरिद्वार को सेक्टर 02 BHEL, अमरदीप सिंह पुत्र कटार सिंह निवासी अशोक वाटिका सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार और विकास पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी अशोक वाटिका सलेमपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार है।