हरिद्वार परिवहन विभाग की नींद टूटी, जुगाड़ वाहनों पर शिकंजा, 10 से ज्यादा वाहन जब्त




Listen to this article


न्यूज127
ह​रिद्वार की सड़कों पर सरपट दौड़ रहे जुगाड़ वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देहरादून के निर्देशन पर हरिद्वार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन नेहा झा ने सख्त कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक जुगाड़ वाहनों को जब्त किया है।

उक्त सभी वाहन बिना रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और बीमा के सड़कों पर चल रहे थे। ये वाहन सड़क दुर्घटनाओं के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि अब ऐसे अवैध वाहन किसी भी हाल में सड़कों पर नहीं चलने दिए जाएंगे।

गुरूवार सुबह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नेहा झा परिवहन विभाग की टीम के साथ चेकिंग अभियान पर निकल गई। उक्त सभी जुगाड़ वाहन सुबह करीब सात बजे के बाद ही सड़कों पर सामान लेकन निकलने है। परिवहन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कुछ वाहन चालक गलियों में छिप गए। परिवहन विभाग की बेहद गोपनीय तरीके से की गई कार्रवाई के बाद तमाम खनन सामग्री के वाहनों में भी हड़कंप मचा रहा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नेहा झा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में परिवहन कर अधिकारी मुकेश भारती, परिवहन उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, शूरवीर सिंह कंडवाल, परिवहन निरीक्षक अर्जुन, राहुल, अभिषेक और शिवांश सहित पूरी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

विभाग ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता से अपील की गई है कि अवैध और असुरक्षित जुगाड़ वाहनों से दूरी बनाए रखें और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।