सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कहा “प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से होगा लोकार्पण”
देहरादून
सैनिकों के सम्मान में समर्पित उत्तराखंड का गौरव बनने जा रहा सैन्यधाम अब अपने अंतिम चरण में है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गुनियालगांव स्थित निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता और सौंदर्य के साथ पूरे किए जाएं।
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि आगामी 09 नवम्बर, राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित उत्तराखंड दौरे के दौरान सैन्यधाम का लोकार्पण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह स्थल न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक बनेगा।
मंत्री जोशी ने कहा कि —
“यह सैन्यधाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संकल्पना का परिणाम है। मुझे इस स्वप्न को साकार करने का सौभाग्य मिला है। देशभर में विभिन्न स्मारकों का अध्ययन कर सैन्यधाम को सबसे उत्कृष्ट स्वरूप देने का प्रयास किया गया है।”
उन्होंने बताया कि भारत की सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है — बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह, उनकी वीरता और श्रद्धा का विशेष उल्लेख इस सैन्यधाम में किया गया है।
सैन्यधाम परिसर में म्यूजियम, थियेटर तथा लाइट एंड साउंड शो जैसी आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से शहीदों की वीरता की गाथाएं और प्रेरक प्रसंग प्रदर्शित किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि लोकार्पण के बाद यह धाम लोगों के लिए एक “पांचवां धाम” बनेगा —
“जिस प्रकार श्रद्धालु चारधाम के दर्शन के लिए आते हैं, उसी प्रकार लोग यहां हमारे वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने और उनकी अमर गाथाओं को जानने अवश्य आएंगे।”
निरीक्षण के दौरान नक्षत्र वाटिका की स्थापना सहित अन्य निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के सचिव दीपेन्द्र चौधरी, जीओसी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल एम.पी.एस. गिल, डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर राम सिंह थापा, पूर्व जीओसी मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (सेनि), अपर सचिव एवं निदेशक सैनिक कल्याण श्याम सिंह, तथा सैनिक कल्याण विभाग, पेयजल विभाग, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।