सिडकुल पुलिस ने किया देशी शराब और जुआ अधिनियम से संबंधित माल का विनष्टीकरण




Listen to this article

एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर जिले भर में चल रहा माल निस्तारण अभियान

न्यूज127, हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के आदेशानुसार जिलेभर में चल रहे माल निस्तारण अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। न्यायालय के आदेशानुसार गठित टीम — जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर, आबकारी निरीक्षक, तहसीलदार हरिद्वार, थाना सिडकुल के थानाध्यक्ष नितेश शर्मा तथा थाना सिडकुल के मालखाना मौहरिर शामिल रहे — ने आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम से संबंधित मालों का विनष्टीकरण किया।

टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2024 के 22 माल और वर्ष 2025 के 09 मालों का नियमानुसार विनष्टीकरण किया गया। साथ ही वर्ष 2022 के जुआ अधिनियम से संबंधित 04 मुकदमों के माल का भी निस्तारण किया गया।

जुआ अधिनियम से प्राप्त ₹5480 की धनराशि राजकीय कोष में जमा कराई गई। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि ऐसे मालों के निस्तारण की कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।