नकल प्रकरण की एकल सदस्य आयोग 27 को करेगा जनसुनवाई




Listen to this article

न्यूज 127.
यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा के नकल प्रकरण में एकल सदस्य आयोग 27 अक्तूबर को जनसुनवाई करेगा। आयोग यह सुनवाई एचआरडीए के सभागार में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक करेगा।
न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी (से.नि.) माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल एकल सदस्यीय जांच आयोग एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहा है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी ने बतया कि यूसी ध्यानी 27 अक्टूबर को अपराह्न में एचआरडीए सभागार हरिद्वार पहुंचकर स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 के दौरान कथित नकल के आरोपों के सम्बन्ध में जन सुनवाई करेंगे। जन सुनवाई कार्यक्रम के लिए अपराह्न 01 बजे से 03 बजे तक का समय नियत किया गया है।