हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
हत्या के अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त क़ो थाना पथरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस के मुताबिक बीती 4 मार्च को वादी महेन्द्र निवासी शिवगढ ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें कहा बताया गया था कि दिनांक 03-03-25 को उनके बेटे प्रमोद की गांव शिवगढ के ही कुछ लड़कों द्वारा लाठी डंडो आदि से पीट पीट कर हत्या कर दी गई है।
इस मुकदमे में नामजद रवि पुत्र सूरजमल घटना के दिन से ही लगातार फरार चल रहा था। जांच के दौरान भी उसकी घटना में संलिप्तता पायी गई। वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर आ​दि सक्रिय किये गए। पुलिस को सफलता उस वक्त हाथ लगी जब 24 अक्तूबर को रात में मुखबिर की सूचना पर सिडकुल क्षेत्र से अभियुक्त रवि पुत्र सूरजमल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, उ0नि0 अजय कुमार, कांस्टेबल राकेश नेगी, अजीत तोमर शामिल रहे।