न्यूज 127.
नाबालिक बच्ची को बहका फुसलाकर जंगल में ले जाकर वहां उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना श्यामपुर पुलिस ने सूचना मिलने के चंदघण्टों में दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक 10.11.2025 को वादिनी निवासी ग्राम लाहड़पुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना श्यामपुर ने सूचना दी कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को जबरदस्ती जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया है।
उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना के सम्बन्ध में वादिनी की शिकायत पर नियमानुसार पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस के माध्यम से मुकदमें में नामजद आरोपी राजीव पुत्र रामौतार निवासी ग्राम लाहड़पुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को दिनांक 10.11.2025 को लाहड़पुर के पास से अपराध की सूचना प्राप्ति के चंदघण्टो बाद पकड कर हिरासत में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार



