बाइक सवार से लैपटॉप लूट की घटना का 8 घंटे में खुलासा




Listen to this article

न्यूज 127.
बाइक सवार युवक से लैपटॉप लूट की घटना का पुलिस ने 8 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया लैपटॉप बरामद कर लिया है। उस बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जिसे लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया।
पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार को आयुष शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी ग्राम हरजौली जट्ट द्वारा खुद के साथ अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूटपाट कर लैपटाप आदि सामान लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 घण्टे के भीतर दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया लैपटॉप व अन्य सामान के साथ दबोचा लिया।
दोनों आरोपी नशे के आदी है नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों आरोपियों ने मोटर साईकिल सवार आयुष के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राहुल कुमार मोहकम निवासी ग्राम मन्नाखेडी थाना मंगलौर हाल पता मौहम्मदपुर जट्ट कोतवाली मंगलौर और गौतम कुमार पुत्र राकेश निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट्ट कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार हैं। पुलिस दोनों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।