कांग्रेस का आरोप — हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता ने बिहार चुनाव में डाला वोट




Listen to this article

जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई जाएगी शिकायत: अमन गर्ग

हरिद्वार
महानगर कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतंत्र की मर्यादा भंग करने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि हरिद्वार के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पाण्डेय ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर मतदान किया है।

प्रेस क्लब, हरिद्वार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने भाजपा कार्यकर्ता पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत चिंताजनक मामला है। उन्होंने बताया कि आरोपी भाजपा नेता न केवल हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र और नगर निकाय चुनाव में मतदान कर चुका है, बल्कि अब बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र की गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर भी वोट डाल चुका है।

अमन गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान इस कथित दोहरे मतदान के दस्तावेजी प्रमाण और मतदान के बाद फेसबुक पर जारी सेल्फी का स्क्रीनशॉट भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और एफआईआर दर्ज कराने की मांग करेगी तथा मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष भी उठाएगी।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वोट चोरी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार चुनाव में मतदान के लिए ले जाया गया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, महेश प्रताप राणा, वरुण बालियान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, पार्षद विवेक भूषण विक्की, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और विकास चंद्रा समेत अनेक पदाधिकारी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे।

वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी के मुद्दे को उठा रहे हैं और हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता का यह मामला इस सच्चाई को और उजागर करता है। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करे।