हरिद्वार में तेज रफ्तार कार की जनरेटर से भिडंत में चालक समेत तीन की मौत, एक गंभीर




Listen to this article

हरिद्वार।
प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात हाईवे की मरम्मत के दौरान खड़े जनरेटर में तेज रफ्तार बलेनो कार के टकरा जाने से कार चालक और दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाईओवर पर रात में मरम्मत का कार्य चल रहा था और मशीनरी संचालित करने के लिए सड़क किनारे एक बड़ा जनरेटर रखा गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार अनियंत्रित होकर सीधे जनरेटर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कार चालक अर्पित सैनी (20) निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी की मौत हो गई। दुर्घटना में जनरेटर के पास काम कर रहे दो मजदूर भी इसकी चपेट में आ गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर राजू राय, निवासी पश्चिम बंगाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे मजदूर अजब सिंह, निवासी पश्चिम बंगाल ने एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में अर्पित का साथी रहमान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जौलीग्रांट अस्पताल देहरादून में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों युवक किसी पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

कनखल थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और कार की स्पीड, सड़क की स्थिति तथा संकेतक व्यवस्था आदि सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है।