नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

अनुराग गिरी,

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने नगर निकाय निर्वाचन 2018 की अधिसूचना जारी होने से पूर्व निर्वाचन तैयारियों के सम्बंध में पूर्व में निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन कर चुके व जनपद में नियुक्त नये अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। डीएम ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर जारी नियमों, विधियों दिशा निर्देश तथा आदेशानुसार स्पष्ट, सम्यक जानकारी के साथ अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने की बात कही।

जिलाधिकारी ने 2018 स्थानीय निकाय चुनवों की घोषणा शीघ्र किये जाने की संभावना के चलते समस्त अधिकारियों की बैठक कर जिले में चुनावी प्रक्रिया के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा कार्मिकों की सूची अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है वह आज शाम तक अपने कार्यालय में कार्यरत कार्मिंको की सूची सीडीओ कार्यालय को उपलब्ध करा दें। आरओ, एआरओ व नोडल अधिकारी अपने दायित्वों को लेकर स्थिति पूर्णतः स्पष्ट कर लें, जिन अधिकारियों ने पूर्व में निर्वाचन ड्यूटी प्रथम बार की जा रही है ऐसे अधिकारी अधिक सर्तकता बरतते हुए अधिसूचित पदों, स्थानों, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त एवं उनकी संवीक्षा करने, नाम वापसी प्रक्रिया को सम्पन्न कराने, चुनाव प्रतीकों का आवंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने सम्बन्धी प्रशिक्षण के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे। किसी भी अधिकारी द्वारा चुनाव ड्यूटी से नाम हटाने, अवकाश प्रार्थना पत्र न दिये जायें। सभी अधिकारी निर्वाचन पर्व में पूर्ण उत्तरदायित्व और सहयोग की भावना से कार्य करें। अधिकारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी शीघ्र प्रारम्भ की जायेगी।