नन्ने मुन्ने बच्चों ने दिया मतदान करने का संदेश, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। बाल दिवस के अवसर पर हरिद्वार के शैफील्ड स्कूल के नन्ने मुन्ने बच्चों ने मतदान के लिये जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने भारत माता के नारे लगाये और सभी को मतदान करने का संदेश दिया। बच्चों की जागरूकता रैली खन्ना नगर की कॉलोनी में निकाली गई। बच्चों के मुख से भारत माता के नारों को गुंजायमान होता देख कॉलोनीवासियों ने खूब सराहा।
मंत्री मदन कौशिक के आवास से चंद कदमों की दूरी पर एक भवन में शैफील्ड स्कूल संचालित होता है। स्कूल की डायरेक्टर मंजू सिंह इस स्कूल का संचालन करती है। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय मंजू सिंह स्कूल के नन्ने मुन्ने बच्चों को समसामयिक ज्ञान का बोध कराती रहती है। इसी के चलते उन्होंने निकाय चुनाव के मतदान की तिथि को देखते हुये बाल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों की एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में अरनब, काव्या, मुस्कान, अरब, हरगुन, सनवी,आकांक्षा, अदिति, कनक, वैष्णवी, अरमान बिश्नोई, यश, राधिका, लक्की, दर्श, कबीर और करन ने रैली निकालककर मतदाताओं को जागरूक किया। वही दूसरी ओर विष्णु गार्डन स्थित लिटिर मैरी स्कूल के बच्चों ने भी जाग्ररूकता रैली निकाली। बताते चले कि लिटिर मैरी स्कूल का संचालन भी मंजू सिंह ही करती है।