एटीएम से निकालते हो रूपया तो ये खबर आपके लिए, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।

हरिद्वारवासियों को साइबर क्राइम के मास्टर माइंड से बचाने के लिये एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने मुहिम शुरू की है। एसएसपी सोशल मीडिया की मदद से जाग्ररूकता अभियान शुरू कर रही है। इसके अलावा जनपद पुलिस को भी निर्देश दिए गये है। सभी बैंक प्रबंधकों को एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उपभोक्ताओं को एटीएम का प्रयोग करने के दौरान बेहद सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। तथा मोबाइल पर आने वाले फेक मैसेज पर अपने बैंक संबंधी जानकारी को सार्वजनिक नहीं करने की नसीहत दी गई हैं।
उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून में साइबर क्राइम के कई मामले अचानक तेजी से सामने आ गए। ठगों ने एटीएम क्लोनिंग के जरिये नौ अलग-अलग एटीएम से करीब तीन लाख की ठगी कर ली। पीडि़तों ने जब पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो एटीएम क्लोनिंग के जरिए ठगी होने का पता चला। जिसके बाद देहरादून की पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने अन्य लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिये सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान शुरू किया। वही हरिद्वार एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने जनपद में किसी भी वारदात को होने से पूर्व ही रोकने के लिए जाग्ररूकता अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि एटीएम क्लोनिंग का जनपद में कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। लेकिन फिर भी एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने हरिद्वार जनपदवासियों को ठगी से बचाने के लिये मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के मामले में सर्तकता ही बचाव है। एटीएम उपभोक्ता किसी भी एटीएम में पैंसा निकालने से पूर्व बेहद सावधानी बरते। एटीएम मशीन में ही ठगों ने बाहर एक डिवाइस लगाई हुई होती है जो आपके पासवर्ड की जानकारी जुटा लेती है। ठगों की ये डिवाइस उन एटीएम में होती है जहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं होते है। इसके अलावा फेक मैसेज से भी उपभोक्ताओं की बैंक डिटेल ठग जान लेते है। ऐसे में सभी उपभोक्ताओं को जागरूक होना पड़ेगा। एसएसपी ने बताया कि ठग लोग स्किमिंग डिवाइस की मदद से ठगी की वारदात को अंजाम देते है। एक मैमोरी कार्ड को कीबोर्ड के ठीक ऊपर लगा देते है, जिसमें कैमरा लगा होता है। ये कैमरा ही आपके पार्सवर्ड को तत्काल कैच कर लेता है। जिसके चलते आपके एटीएम का पासवर्ड ठगों के पास तक पहुंच जाता है। ठगी की इस वारदात से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप एटीएम में पैंसा निकालने से पूर्व भली भांति स्किमिंग डिवाइस को चैंक कर ले। इसके अतिरिक्त कोशिश करें जिस एटीएम पर सुरक्षाकर्मी नहीं है। उस एटीएम का प्रयोग ना ही करें तो बेहतर होगा। आप जब भी एटीएम में सीबोर्ड में पासवर्ड डाले तो दूसरा हाथ को ऊपर की तरफ से सीबोर्ड को पूरी तरह से ढक ले। जिससे आपका पासबर्ड सुरक्षित रह सकेगा।