हरिद्वार पुलिस के एक इंस्पेक्टर और दारोगा पर मुकदमा दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर और एक उप निरीक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा रूड़की कोतवाली में दर्ज हुआ है। पीडि़त की शिकायत पर एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी ने जांच की थी। जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
रूड़की कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विगत वर्ष में फिरोज खान नाम के एक व्यक्ति ने खुद को कोच बताते हुए शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उसको षडयंत्र के तहत फंसाने की साजिश रची गई थी। तत्कालीन रूड़की कोतवाली की इंस्पेक्टर साधना त्यागी और एसएसआई हरपाल सिंह ने उसके खिलाफ साजिश रची थी। फिलहाल साधना त्यागी रानीपुर कोतवाली में इंस्वेक्टर के पद पर है। जबकि उप निरीक्षक हरपाल सिंह एसओजी में तैनात है।