मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण




Listen to this article

नवीन चौहान
मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाकुम्भ मेला-2021 के सम्बन्ध में बुधवार को मेला क्षेत्र के विस्तारीकरण हेतु मेला क्षेत्र सतीदीप, बैरागी कैम्प, दक्षदीप, देवपुरा अहतमाल टीपू, गौरीशंकर द्वीप का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, जल निगम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित विस्तारीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा मेला क्षेत्र में मेला भूमि पर हुए अतिक्रमण के चिन्हित करने, मेला क्षेत्र को बढ़ाने हेतु सैक्टर वार सम्भावित भूमि की उपलब्धता एवं मानचित्र के सम्बन्ध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा, अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र एवं अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी हरिद्वार कुसुम चौहान, तहसीलदार कुम्भ मेला मनजीत सिंह गिल एवं ओएसडी. कुम्भ मेला महेश चन्द शर्मा आदि मौजूद थे।