नवीन चौहान, हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद, हरिद्वार की विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्राचार्य ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि विद्यालय में वर्तमान में सोलह सी0सी0टी0वी कैमरा संचालित है जिनकी संख्या बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से सहमति प्राप्त की गई। परिसर की चारदीवारी की उॅचाई बढ़ाने हेतु प्रस्ताव नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित है। प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि इस कार्य हेतु क्षेत्रीय कार्यालय से निरन्तर पत्राचार करते रहे।
विद्यालय में सोलर स्ट्रीट लाईट की संख्या, जो कि वर्तमान में 10 है, से बढ़ाकर 20 करने का अनुरोध किया गया। इस सम्बन्ध में उरेडा के अधिकारियों से वार्ता के लिए निर्देषित किया गया। आवासीय परिसर के अन्दर बन्दरों के आने से छात्रों को क्षति पहुंचने की आशंका जतायी। इस पर वन विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं साथ ही नगर पालिका हरिद्वार से भी इस मद में आवंटित धन से समस्या के स्थायी समाधान की बात डीएफओ ने कही।
नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ संभाग के द्वारा भवन मरम्मत मद में 10 लाख की राशि अवमुक्त की गई थी जिसमें से लगभग 8 लाख खर्च कर दी गई है। इस मद के माध्यम से विद्यालय में पुताई, रंगाई, नये जाली के दरवाजे, बिजली के काम, पानी के कार्य, जंगली घास की कटाई एवं छिड़काव आदि कार्य किये गये, उक्त सभी कार्यो को जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त हुआ एवं प्राचार्य को निर्देशित किया कि मरम्मत के कार्य निरन्तर फण्ड की उपलब्धता के अनुसार चलते रहेगें । प्राचार्य ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि आवासीय परिसर के अन्दर छात्रावासों के समीप अभिभावकों के बैठने हेतु 02 शैड का निर्माण किया जाये। जिलाधिकारी ने सीएसआर के माध्यम से कार्य करवाने का आश्वासन दिया। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में स्वास्थ्य शिक्षा एवं हैल्थ कैम्प हेतु अनुरोध किया गया। प्राचार्य को मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कार्य करवाने हेतु अधिकृत किया गया। अन्त में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी एवं समस्त सदस्यों को दीपावली ग्रिटिंग कार्ड भेंट कर पर्व की अग्रिम शुभकामनायें दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में रखे गए प्रस्ताव

