डीएम ने ​भेल कन्वेंशन हॉल में मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण




Listen to this article

पायल अरोडा
सामान्य निर्वाचन नगर निगम रूड़की 2019 के लिए आज भेल कन्वेंशन हॉल में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मतगणना की बारीकियां को विस्तार से बताया। जिसमें विशेष तौर पर किस आधार पर वोट रद्द होगा और किस आधार पर नहीं का गहनता से प्रस्तुतिकरण दिया गया।
डीएम दीपेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मतगणना कार्मिकों से संयत और निष्पक्ष व्यवहार दर्शाते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिये गये। मतगणना में कुल 40 टेबल लगाई जाएंगी और हर टेबल पर 1 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 03 मतगणना सहायक होंगे। मतगणना प्रातः 08ः00 बजे से शुरू होकर मतगणना के अंतिम परिणाम तक अनवरत रूप से कुल 04 चक्रों मेें पूर्णं की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यशाला में सीडीओ विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज, जिला पंचायती राज अधिकारी रमेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, प्रशिक्षक महावीर ध्यानी, आर.ओ./ए.आर.ओ आदि उपस्थित थे।