रूद्रप्रयाग के खांकरा में खाई में ट्रक के गिरने से दो की मौत




Listen to this article

सोनी चौहान
रूद्रप्रयाग के खांकरा के पास एक ट्रक का खाई में गिरने से दो मौत हो गई ​है। ट्रक के खाई में गिरने से ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
रूद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि पुलिस को आज सूचना प्राप्त हुई कि सम्राट होटल खांकरा से लगभग 100मी. आगे (रुद्रप्रयाग की तरफ) एक ट्रक न- यूके-14सीए0688 सडक से लगभग 150 मीटर नीचे गिरा हुआ दिखा था। स्थानीय लोग ने पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू उपकरण के मौके पर है। पुलिस को रेस्क्यू के दौरान दो अज्ञात शव मिल है जिसमें से एक ट्रक ड्राईवर का बताया जा रहा है। अभी तक शवों की शिनाख्त नही हो पायी है। पुलिस शवों की शिनाख्त करने के साथ ही रेस्क्यू करने में लगी है।
पुलिस को बरामद मृतकों की शिनाख्त-
ड्राइवर – राजेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम कुमड़ी थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग उम्र लगभग 35 वर्ष, साथी – योगी कंडारी निवासी ग्राम कुमड़ी थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग उम्र लगभग 38 वर्ष।