नवीन चौहान
पुलिस अधिकारी अगर पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें तो कोई भी अड़चन उनके अभियान को पूरा करने से नही रोक सकती है। ऐसा ही कुछ बुधवार की मध्य रात्रि को हुआ। हरिद्वार में स्मैक आने की सूचना पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने कड़ाके की ठंड में और टार्च की रोशनी में सर्च आप्रेशन शुरू कराया और एक अपराधी को स्मैक के साथ गिरफ्तार कराने में सफलता हासिल की। आरोपी युवक बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार बेचने आया था। बरामद करीब 20 ग्राम स्मैक 300 लोगों का जीवन बर्बाद करने के लिए काफी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र की है।
बुधवार की मध्य रात्रि सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को हरिद्वार में स्मैक आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने श्यामपुर थाना प्रभारी दीपक कठैत को जानकारी दी। एसओ श्यामपुर दीपक कठैत ने पुलिस चौकियों को अलर्ट किया और रोडबेज बसों की चेकिंग करानी शुरू कर दी। इसी दौरान सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह खुद चेकिंग करने पहुंच गए। कई घंटे की चेकिंग के बाद पुलिस को एक रोडबेज बस में एक युवक से करीब 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम अमर निवासी चिड़ियापुर बताया। आरोपी अमर ने पुलिस को बताया कि उसके पास करीब 40 हजार रूपये थे। जिसकी बाइक खरीदनी थी। लेकिन उसको अधिक पैंसों की जरूरत थी। इसीलिए उसने स्मैक सप्लाई करने की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लेकर आया था। पुलिस का यह आप्रेशन उस वक्त चलाया जब क्षेत्र में लाईट नही थी। पुलिस टार्च लेकर एक—एक बस को रोककर तलाशी ले रही थी। पुलिस के लिए ये राहत की बात है कि आप्रेशन सफल रहा और वास्तविक अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा।
पुलिस टीम
दीपक कठैत थानाध्यक्ष श्यामपुर, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेश खरौला, धीरेन्द्र कुमार, विजयपाल, राजेन्द्र कुमार।