हरिद्वार की बेटी आस्था गोस्वामी बनी एयर होस्टेस




Listen to this article

सोनी चौहान
हरिद्वार भूपतवाला रानीगली की आस्था गोस्वामी के एयर होस्टेस बनने पर क्षेत्र के लोगों ने आस्था गोस्वामी व उसके माता पिता का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।

पार्षद सुनीता शर्मा ने आस्था गोस्वामी के इस प्रयास की सराहना की। उन्होनें कहा कि हरिद्वार की बेटी ने धर्मनगरी का गौरव बढ़ाने का काम किया। संघर्षशील ही अच्छे मुकाम हासिल करते हैं। बालिकाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आस्था गोस्वामी मध्यम वर्ग से हैं। उसके बावजूद भी एयर होस्टेस बन कर अपने संघर्ष को उन्होंने समाज को भी एक प्रेरणा दी है। सहयोग अच्छी परवरिश से ही बच्चे अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही अच्छे मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। आस्था गोस्वामी ने धर्मनगरी के युवक युवतियों को भी यह मुकाम हासिल करने पर प्रेरणा दी। उन्होंने अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया। हरिद्वार में पली बढ़ी आस्था गोस्वामी ने एयर होस्टेट बन कर धर्मनगरी का मान बढ़ाया है। ऐसी बालिकाओं की हौसला अफजाई सभी को करना चाहिए। रामवतार शर्मा, रितेश वशिष्ठ ने आस्था गोस्वामी के माता पिता रजनी गोस्वामी व नीलेश गोस्वामी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करने का हौसला दिया। आस्था गोस्वामी ने कहा कि माता पिता व परिवार के सहयोग व कड़ी मेहनत से ही उन्होंने यह मुकाम पाया है। उन्होंने कहा कि कड़ी, मेहनत व लगन से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। बालिकाओं को शिक्षा व आगे बढ़ने के समान अवसर दिए जाएं तो बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में परिवार का नाम रोशन कर सकती हैं। शुभकामनाएं देने वालों में अविनाश सिंह, उमेश भारद्वाज ने आस्था गोस्वामी के उज्जवल भविष्य की कामना की।