सहकारी बैंक से फसलों व ​कृषि के लिए गए ऋण पर तीन महीने की छूट




Listen to this article

नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशों पर सहकारी बैंकों से फसलों एवं कृषि के लिए किसानों द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान हेतु 3 माह की समयावधि बढ़ा दी गई है। प्रदेश में इस तरह के लगभग तीन लाख 50 हजार किसान हैं जिन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लिया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह फैसला कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए लिया है। इस समय कामकाज पूरी तरह बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किसानों के हित में लिया गया है फैसला सराहनीय है।

किसानों का कहना है कि तीन महीने की छूट मिलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। किसानों का कहना है कि इस समय सभी गतिविधि बंद पड़ी है। ऐसे में यदि किसानों को अपनी किस्त जमा करने का समय मिल जाएगा तो उन्हें इससे काफी राहत मिलेगी। वहीं किसानों का यह भी कहना है कि प्राइवेट बैंकों को भी इस तरह की छूट प्रदान करनी चाहिए।

यह भी पढ़िए— सरकारी दुकान के राशन की हो रही थी कालाबाजारी, ग्रामीणों ने पकड़वाया