मुख्यमंत्री को सौंपा 1 करोड़ 21 लाख रूपये का चेक




नवीन चौहान
सहकारिता राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों द्वारा अनुदान के रूप में दिया गया 1 करोड़ 21 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।
उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन का 23 लाख 50 हजार रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया।

इस अवसर पर चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक दान सिंह रावत, सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम, रजिस्टार कोऑपरेटिव बैंक बाल मयंक मिश्र एवं एमडी कॉपरेटिव बैंक दीपक कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़िए— सामने आकर हाजिर हो जमाती, नहीं तो होगा आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज

श्रीकोट श्रीनगर निवासी सुनीता गैरोला पत्नी श्री प्रकाश गैरोला ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 50 हजार रूपए का चेक दिया है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए सामाजिक संस्था और आम आदमी भी आगे आ रहा है। लोग अपने इच्छा से उत्तराखंड के ​लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता के लिए पैसा दे रहे हैं।

यह भी पढ़िए— सहकारी बैंक से फसलों व ​कृषि के लिए गए ऋण पर तीन महीने की छूट

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *