सीएम ने उत्तराखंड को तीन जोन में बांटा, लॉक डाउन में मिलेगी आंशिक छूट




Listen to this article

नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग करने के बाद उत्तराखंड को तीन जोन में विभाजित करने की तैयारी की है। राजधानी देहरादून को रेड जोन जबकि हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा को आरेंज जोन तथा बागेश्वर, चमोली, चंपावत,पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी को ग्रीन जोन में रखा गया है। 20 अप्रैल के बाद इन सभी जोन में आंशिक छूट प्रदान किए जाने की तैयारी की जा रही है। लॉ​क डाउन के बाद कोरोना संकट में उत्तराखंड की ​स्थिति काफी बेहतर है। सरकार के प्रयास और जनता के सहयोग के चलते कोरोना का वायरस को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली। जिसके बाद से उत्तराखंड में कारोबार को एक बार फिर पटरी पर लाने की कवायद शुरू की जा रही है।