हिंडन से चंडीगढ़ जा रहे हैलीकॉप्टर को करनी पड़ी एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी लैंडिंग




संजीव शर्मा
बागपत जिले में एक हैलीकाप्टर को अचानक तकनीकी खराबी आने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हैलीकॉप्टर ने यह इमरजेंसी लैंडिंग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर की। लैंडिंग सुरक्षित रही और किसी तरह के जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा। बाद में हिंडन से मदद के लिए दूसरा हैलीकॉप्टर भेजा गया, उसमें पहुंचे इंजीनियरों द्वारा हैलीकॉप्टर की तकनीकी कमी को दूर किया।
जानकारी के अनुसार हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए आज एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरा था। बताया जा रहा है कि यह हैलीकॉप्टर कोविड—19 से संबंधित कुछ सैंपल लेकर चंडीगढ़ के ​लिए रवाना हुआ था, रास्ते में अचानक उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते हेलीकॉप्टर को बागपत जिले के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हैलीकॉप्टर को ठीक करने के बाद उसे वापस हिंडन लाया गया। सैंपल दूसरे हैलीकॉप्टर से चंडीगढ़ भेजे गए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *