युवा शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने युवाओं की टीम के साथ किया रक्तदान




Listen to this article

गगन नामदेव

हरिद्वार।
इस करोना महामारी, संकट काल के समय पतित पावनी माँ गंगा जी सप्तमी (गंगा जन्मोत्सव) के उपलक्ष्य में युवा शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज एवं युवा शहर व्यापार मंडल महामंत्री अनुज भाई विक्की आडवानी ने प्ररेणा, सानिध्य में ब्लड बैंक में उपस्थित होकर सरकारी गाइड लाईन सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए 37 युवाओं ने ब्लड डोनेट किया। जिसमें गगन बंसल, विशाल ननकानी का विशेष सहयोग रहा। आदित्य झा, नवीन वाधवा, गगन नामदेव, गोल्डी नागर आदि मौजूद रहे।