नवीन चौहान
मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने दून कैंब्रिज स्कूल पर एक लाख का जुर्माना और मुकदमे की संस्तुति की है। मुख्य शिक्षाधिकारी की जांच पड़ताल में सामने आया कि दून कैंब्रिज स्कूल ने शिक्षा विभाग से एनओसी तक नही ली थी। जबकि शिक्षा विभाग की ओर से एक बार नोटिस दिया गया था। इस पूरी कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग की लापरवाही भी उजागर हो गई है। आखिरकार एक निजी स्कूल बिना मान्यता के कैसे चलता रहा।
मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज की छापेमारी के बाद दून कैंब्रिज स्कूल की कमियां निकलकर सामने आई है। स्कूल बिना एनओसी के संचालित हो रहा था। जबकि कक्षा एक से आठ तक स्कूल संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग से मान्यता लेना जरूरी है। जिसके बाद मुख्य शिक्षाधिकारी ने स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य को एक लाख का जुर्मान जमा कराने का नोटिस थमा दिया है। वही मुकदमे दर्ज कराने की संस्तुति भी कर दी है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद हरिद्वार के तमाम निजी स्कूलों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
दून कैंब्रिज स्कूल पर एक लाख का जुर्माना और मुकदमे की संस्तुति



