एटीएस ने गिरफ्तार किया अवैध हथियारों का सप्लायर, आरएसएस नेता की हत्या के ​लिए भी किये थे हथियार सप्लाई




Listen to this article

एटीएस की टीम ने हापुड ने जावेद नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करता है। एटीएस और पंजाब पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। गिरफ्तार बदमाश का नाम जावेद है जो कि मेरठ जिले के राधना गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने एटीएस की टीम को चकमा देने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका।

एटीएस लखनऊ द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि लुधियाना में आरएसएस के नेता रविंद्र गोसाई की हत्या के लिए भी जावेद ने अवैध हथियार सप्लाई किए थे।

बतादें पंजाब के लुधियाना में अक्टूबर 2016 में आरएसएस नेता रविंद्र गोसाई की हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जावेद ने ही हथियार सप्लाई किये थे।

इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार जावेद के खिलाफ पंजाब में केस दर्ज है।

पूछताछ में जावेद का खालिस्तानियों को अवैध तरीके से हथियार सप्लाई करने का भी खुलासा हुआ है।

एटीएस की टीम गिरफ्तार जावेद से ​पूछताछ कर और जानकारी करने में जुटी है।