साथ बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक गोली मारकर ले ली साथी की जान




Listen to this article

संजीव शर्मा
कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव लाला मोहम्मदपुर में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम नितेश उर्फ निशू पुत्र ओमवीर था।
बताया गया कि मंगलवार दोपहर को मंदिर के पास बैठकर नितेश गांव के ही अक्षय यादव के साथ शराब पी रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हुई जिस पर अक्षय ने नितेश को गोली मार दी। घायल नितेश को परिजनों ने कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि अक्षय यादव पहले भी गांव के एक व्यक्ति के ऊपर गोली चला चुका है, इस मामले में वह जेल गया था। पुलिस फिलहाल हत्यारोपी की तलाश में जुटी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।