दिसंबर महीने तक उबड़—खाबड़ सड़कों से ही गुजरना पड़ेगा




Listen to this article

हरिद्वार शहर की सड़कों के गड्ढों से दिसंबर महीने में मिलेगी निजात
नवीन चौहान
हरिद्वार। शहर में भूमिगत लाइनों के बिछाने से बिगड़ी सड़कों की हालत दिसंबर महीने तक नहीं सुधर सकेगी। जब तक शहरवासियों को उबड़—खाबड़ सड़कों से गुजरना पड़ेगा।
करीब डेढ़ साल से शहर की सड़कों की हालत बुरी हो गई है। कारण शहर में पहले बिजली की केबिल बिछाने का काम शुरू हुआ तो इसी दौरान गैस और जिओ कंपनी कंपनी ने भी पाइप व केबिल बिछानी शुरू कर दी। जिन कंपनी ने भी खुदाई की, लेकिन बाद में उसके गड्ढों को भरा ही नहीं। हालात ऐसे हो गए हैं कि सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो गया है। अब तो शहर में जाम की स्थिति भी बनी रहती है। कनखल में तो लक्सर रोड पर निकलना मुश्किल रहता है। जाम लगा रहता है। मामले को लेकर शहर में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं राजनीति भी खूब चमकी है। अब मामले को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने गंभीरता से लिया है।

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने शहर की सड़कों के गड्ढों को भरवाने का काम नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू कराने का आश्वासन दिया है। उनका बताया कि दिसंबर महीने यानि कुंभ शुरू होने से पूर्व शहर की सड़के चकाचक हो जाएंगी।