कड़ी सुरक्षा के बीच हाथरस रेप पीड़िता का परिवार लखनऊ रवाना




Listen to this article

नवीन चौहान
हाथरस रेप पीड़िता का परिवार सोमवार सुबह हाथरस से लखनऊ के लिए रवाना हुआ। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा के बीच परिवार को हाथरस से लखनऊ ले जाया जा रहा है। एसडीएम अंजलि गंगवार, सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। परिवार के 5 लोग जिनमें पीड़िता की मां, पिता, दो भाई व एक भाभी लखनऊ रवाना हुए हैं। ये सभी हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी अपना पक्ष कोटर्
के सामने रखेंगे। बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे लखनऊ हाईकोर्ट में ये सभी अपना पक्ष रखेंगे।
बता दें कि न्यायालय ने उच्चाधिकारियों के अलावा डीएम और एसपी को भी तलब किया है। पीड़िता के परिजनों को उम्मीद थी कि रविवार को अधिकारी उन्हें सुबह ही लेकर जाएंगे लेकिन अधिकारी रविवार दोपहर में उनके पास पहुंचे, तब परिजनों ने रात में जाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद तय हुआ कि सोमवार की सुबह ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें लखनऊ ले जाया जाएगा।