मथुरा।
योग गुरू बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर योगाभ्यास करते समय अचानक असंतुलित होकर हाथी से नीचे गिर पड़े। गनीमत रही कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आयी। इस घटना से कुछ देर के लिए मौके पर हड़कंप मच गया। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार महावन स्थित रमणरेती आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर योगाभ्यास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह गुरु शरणानंद जी के आश्रम रमणरेती में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे। उनका यह वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। वायरल वीडियो करीब 22 सेकेंड का है। वायरल वीडियो में बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योगाभ्यास कर रहे हैं, इसी दौरान अचानक हाथी हिलता है और बाबा संतुलन बिगड़ जाता है। संतुलन बिगड़ने पर वह हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आयी।
हाथी पर योगाभ्यास करते समय बाबा रामदेव गिरे नीचे, वायरल हो रहा वीडियो



