समाज के बच्चों को योजनाओं का लाभ न मिलने पर कांग्रेसियों में आक्रोश




समाज के बच्चों को योजनाओं का लाभ न मिलने पर कांग्रेसियों में आक्रोश
जिला समाज कल्याण कार्यालय पर गरजे कांग्रेसी, घेराव कर सौंपा ज्ञापन
नवीन चौहान
हरिद्वार। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार तथा अनुसूचित विभाग के पदाधिकारियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों का घेराव किया। कहा कि जल्द ही समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की की मांग उठाई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में हरिद्वार के जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। राजकुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के कल्याणार्थ कई योजनाएं पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई थी, जिनका वर्तमान में क्रियान्वयन सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है, इस कारण उक्त योजना का पात्र लोगों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है। अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति समय पर न मिलने के कारण छात्रों को संस्थानों विश्वविद्यालयों से निकाला जा रहा है। इस कारण छात्रों का भविष्य भी अंधकार में हो रहा है। वर्ष 2019-2020 की छात्रवृत्ति तक नहीं मिली है। प्राईमरी स्कूल में कक्षा 01 से 05 तक 600 रुपये तथा कक्षा 06 से कक्षा 08 तक 900 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। जो कि काफी कम है, इसे बढ़ाया जाए। अनुसूचित जाति के हितार्थ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनाऐं स्वीकृत हैं, उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये इसमें समाचार पत्रो के साथ साथ मुख्य-मुख्य स्थानों पर होर्डिंग लगवाया जाए। छात्रावास की व्यवस्था सुधारने, गुणवत्ता व प्रोटीन युक्त भोजन दिए जाने, छात्रवृत्ति वितरण करने हेतु ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समय पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर अमिचंद सोनकर, अजय बेनवाल, सुनील कड़च्छ, विशाल राठौर, भंवर सिंह, मंजीत नोटियाल, मनोज जाटव, अमित चंचल, अमन राठौर, रोहित मेहरा, धीरज शर्मा, अरूण जेसवाल, संदीप कुमार, मंनू चंचल, विक्की कोरी, अनुज कुमार, अवनीश कुमार, मिंटू कुमार आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *