संजीव शर्मा
मेरठ। जिला प्रबन्धक, उ0प्र0अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, मेरठ मौ0 मुश्ताक अहमद ने बताया कि अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार व्यक्ति, जो ऋण लेकर अपना स्व रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, मेरठ द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजनान्तर्गत कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि इसके लिए आवेदक की वार्षिक आय नगरीय क्षेत्र में रू0 56,460.00 (छप्पन हजार चार सौ साठ) एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080/- मात्र से अधिक न हो, एवं पूर्व में कोई शासकीय अनुदान प्राप्त न किया हो। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय एवं जाति प्रमाण पत्र (सत्यापन सहित), आधार कार्ड, पहचान पत्र की छायाप्रति व 02 पासपोर्ट साईज फोटो प्रार्थना पत्र पर चस्पा करते हेतु आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार पात्रता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति दिनांक 06 नवम्बर 2020 तक आनलाइन आवेदन www.upscfdc.hqup.in पर कर, हार्डकाॅपी वांछित अभिलेखों सहित अथवा आफ लाईन अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0,विकास भवन के कक्ष सं0 39 में किसी भी कार्य दिवस में जमा करा सकते हैं व अधिकतम जानकारी भी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बेरोजगार अपने रोजगार के लिए करें 6 नवंबर तक आवेदन



