अब राशन की दुकानों पर भी जमा होंगे ​बिजली के बिल




Listen to this article

संजीव शर्मा
बिजली के बिल अब राशन की दुकानों पर भी जमा किये जा सकेंगे। यह योजना मेरठ में 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है। सरकार से दिशा निर्देश मिलने के बाद जिलापूर्ति अधिकारी योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि इस योजना के शुरू होने से उपभोक्ता और राशन डीलर दोनों को लाभ मिलेगा।
जानकारी के अनुसार शहर में करीब 6 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। अभी तक बिजली के बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को या तो अपने नजदीकी बिल काउंटर पर जाना पड़ता था या फिर उसे आनलाइन बिल जमा करने की सुविधा थी। एटीएम, जनसुविधा केंद्र और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी बिजली के बिल जमा किये जाने की सुविधा उपभोक्ताओं को दी जा रही थी। अब सरकारी राशन की दुकानों पर भी बिजली के बिल जमा किये जाएंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए जिस राशन डीलर के यहां यह सुविधा दी जाएगी उसे पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके पास मौजूद मशीनों में साफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह का कहना है कि योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर नवंबर से इसकी शुरूआत की जाएगी।