कुंभ—2010 में बिछाई गई सीवर लाइन पर अभी भी उठ रहे सवाल




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। ग्राम पंचायत हरिपुर कलां की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीण जनों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंट करते हुए अपने क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ज्ञापन में कहा गया कि हरिद्वार से सटे गांव हरिपुर कलां होने के चलते हुए कुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उन्होंने गांव में क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की मरम्मत एवं नई सीवर लाइन को मेला बजट से डलवाने का आग्रह किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि पूर्व में भी 12 वर्ष पूर्व में कुंभ मेला निधि से ही सीवर का कार्य किया गया था, लेकिन गुणवत्ता एवं मानक ठीक न होने के कारण जगह-जगह पर सिविल लाइन चौक हो गई। इससे सीवर का गंदा पानी सड़कों में आ जाता है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री मनोज जखमोला, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा, उपप्रधान मनोज शर्मा, सूरज तिवारी आदि शामिल हुए।