कनखल में पानी को तरसे लोग और सड़क पर बहता रहा पानी




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। कनखल में महिला इंटर कॉलेज के सामने गैस की पाइप लाइन बिछाने वालों ने पानी की पाइप लाइन तोड़ दी। पानी सुबह से लेकर दोपहर तक सड़क पर बहता रहा। इससे घरों में पानी नहीं पहुंच सका। लोगों को बिना पानी के परेशानी उठानी पड़ी।
कनखल में इस समय गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने महिला इंटर कॉलेज के सामने पानी की पाइप लाइन तोड़ दी। इससे शुक्रवार की सुबह को जब पानी चालू किया तो पानी घरों के जाने के बजाय सड़क पर बहता रहा। सुबह से दोपहर तक पानी की मरम्मत करने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं कराई। इससे घरों में पानी न पहुंचने से कनखल निवासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेशपाल सिंह ने बताया कि कनखल क्षेत्र के जेई को लाइन की मरम्मत के निर्देश दिए है।