कुंभ मेला 2021 की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस को ऑनलाइन प्रशिक्षण




कई कुंभ मेलों के अनुभवों से तैयार हो रहे पुलिसकर्मी
नवीन चौहान
कुंभ मेला 2021 को सकुशल संपन्न कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले खाकी के जवानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल, डीआईजी एटीसी नीरू गर्ग, एसएसपी कुंभ मेला जन्मेजय खंडूरी, सीओ प्रकाश देवली समेत यूपी पुलिस के तमाम अफसर पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे है। कुंभ डयूटी में तैनात रहने वाली पुलिस को सेवा, सुरक्षा और सर्मपण के भाव से परिपूर्ण किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों का आचरण ही कुंभ पर्व को निविध्न संपन्न कराने में महती भूमिका अदा करता है। लेकिन कोरोना संक्रमण काल के चलते इस बार ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर ही पुलिसकर्मियों को दक्ष किया जा रहा है। फिलहाल चार हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेला 2021 पर पूरे विश्व की नजर बनी हुई है। इस कुंभ पर्व में देशभर से आस्थावान श्रद्धालुओं, भक्तों का आगमन हरिद्वार होता है। कुंभ पर्व में दिव्यता और भव्यता के साथ अध्यात्म के दर्शन होते है। भारतीय धर्म संस्कृति का अनुपम, आलोकिक, अदभुत मिलन होता है। विभिन्न अखाड़ों के नामचीन संत, नागा संन्यासी मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाते हैं। इन साधु संतों और भक्तों की सुरक्षा व व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस संभालती है। ऐसे में पुलिस की सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है। पुलिसकर्मियों को कुंभ मेले में डयूटी निवर्हन करने से पूर्व विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण काल में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था बनाई गई है। कुंभ मेले में तैनात पुलिस की कमान संभाल रहे आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि 6 दिनों में 60 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने वीडियो क्रांफेसिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया है।
इलाहाबाद के डीआईजी रेंज केपी सिंह ने भी अपने अनुभवों को सांझा करते हुए प्रशिक्षण दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *