भेल में शुरू शपथ लेकर शुरू किया सात दिवसीय सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। भेल में शुरू हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा नलिन सिंघल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर डा सिंघल ने सुविधा नामक सप्लायर कांट्रैक्टर ग्रिवांस पोर्टल का भी शुभारंभ किया। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीएचईएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया। सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषय सतर्क भारत समृद्ध भारत रखा गया है। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने भी सभी कर्मचारियों को अत्यंत सचेत एवं सतर्क रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह परम आवश्यक है कि हम संस्थान की नीतियों और नियमों का अनुपालन पूरी निष्ठा से करें। इस दौरान भेल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने—अपने विभागाध्यक्षों के माध्यम से ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ ली। कार्यक्रमों की इसी श्रंखला में हीप बोर्ड रूम में एक संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसके विशिष्ट अतिथि हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस थे। एसएसपी सेंथिल ने भेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतर्कता जागरूकता सम्बंधित विभिन्न जानकारियां साझा की। इस दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बीएचईएल सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन निबंध, स्लोगन तथा ई.क्विज़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित ऑनलाइन वेंडर मीट आदि का भी आयोजन कराएगा।