बीएमएस इंटक ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रबंधिका को ललकारा




नवीन चौहान
भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भेल कॉरपोरेट के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजबीर चौहान ने कहा कि पीपी भुगतान, एसआई पी भुगतान, 50 प्रतिशत पर्क बहाली व एरियर सहित उसका भुगतान, फ्रिज डीए को बहाल कराना, लैपटॉप रियम्बर्समेंट चालू कराना, टर्म इंश्योरेंस प्लान लागू कराना, कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेलफेयर आइटमों की खरीद से जेम पोर्टल की बाध्यता समाप्त कराना, मृतक कर्मचारियों के परिवार को उस कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की तिथि तक लाइसेंस फीस पर उपनगरी के मकान में रहने की परमिशन दिलाना आदि है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से उक्त मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कॉरपोरेट प्रबंधिका केवल आश्वासन देती रहीं। लेकिन उच्च प्रबंधिका ने आज तक भी संयुक्त समिति की बैठक की तिथि सुनिश्चित नहीं की गई है। उन्होने कहा कि इसलिए आज विशाल प्रदर्शन करते हुए इस बहरी गूंगी प्रबंधिका को जगाने का काम किया। उन्होंने मांगे न माने जाने तक आंदोलन सुचारू रखने की चेतावनी दी।

इस मौके पर सुक्रम पाल सिंह, कुंवर पाल सिंह, राजेंद्र चौहान, राकेश चौहान, मुकुल राज, अमित कुमार, अश्विनी चौहान, राजेंद्र, आनंदपाल, धर्मेंद्र, सुनील चौहान, मनोज यादव, इफ्तखार एहसान, इम्तियाज, संदीप, डीएन शाही, रेशु चौहान, प्रदीप कुमार, आशीष चौहान, प्रियरंजन, राजीव, राजेश बिष्ट, विवेक कुमार, दिनेश, फूल कुमार, निशांत, चेतन, संजय, प्रदुमन, प्रवीण, वृंदावन, राजेश, अमन, पंकज शर्मा, विजय कुमार, रितेश गौर, उमेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, मुकेश, जयप्रकाश, गुलाम रसूल, विजय धीमान आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *