haridwar में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत, परिवार में मातम




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई। व्यक्ति पिछले कई दिनों से डेंगू से मुकाबला कर रहा था। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालात खराब हुई तो हायर सेंटर में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में कोई सुधार नही हुआ। आखिरकार डेंगू ने इस परिवार की खुशियां छीन ली। दो मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़कर व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कर दिया।
सोनू प्रजापति 35 साल पुत्र सुरेंद्र प्रजापति को करीब आठ दिन पूर्व बुखार आया। जब चिकित्सक को दिखाया तो टेस्ट कराया गया। डेंगू पॉजीटिव आया तो उसका इलाज शुरू किया गया। लेकिन सोनू की प्लेटलेटस लगातार गिरने लगी। हालात ज्यादा खराब हुई तो हरिद्वार के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। जिसके बाद देहरादून रैफर किया गया। मंगलवार रात्रि में सोनू की मौत हो गई।
बताते चले कि जिलाधिकारी सी रविशंकर ने डेंगू के डंग से निजात दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों की जबाबदेही तय करते हुए सरकारी महकमों और कॉलोनियों में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। जिसके चलते हरिद्वार में काफी हद तक डेंगू पर अंकुश लगा है। गत वर्षो की अपेक्षा इस बार डेंगू प्रभावी नही रहा। लेकिन इसके बावजूद कुछ स्थानों पर डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। डेंगू के डंक से बचने के लिए व्यक्ति को स्वयं भी सजग रहना होगा। अपने आसपास के इलाकों में सफाई रखनी होगी। जिससे डेंगू के लार्वा को पनपने से रोका जा सके।