डबल मर्डर केस का तो हो गया खुलासा लेकिन हरिद्वार पुलिस की टेंशन बरकरार




नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा तो कर दिया है लेकिन पुलिस की टेंशन अभी बरकरार है। हरिद्वार पुलिस को कनखल क्षेत्र के शक्तिनगर में हुई 22 लाख की हाईप्रोफाइल लूट का पर्दाफाश करने की चुनौती बनी हुई है। शराब कारोबारी सागर जायसवाल के सेल्समैन गयापाल से सरेराह लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस हवा में तीर चला रही है। पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है। हालांकि पुलिस अधि​कारियों का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जायेगा। फिलहाल पुलिस को बदमाशों का कोई क्लू हाथ नहीं लग पाया है।
13 सितंबर 2020 को कनखल के शक्तिनगर में शराब कारोबारी सागर जायसवाल के सेल्समैन गयापाल से तमंचे के बल पर 22 लाख की लूट हुई थी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए थे। पुलिस को बदमाशों के हुलिए की जानकारी मिल गई थी। लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबां तक नही पहुंच पाए। पुलिस इस लूट का खुलासा करने में जुटी थी इसी दौरान शि​वालिक नगर में डबल मर्डर की घटना सामने आ गई। लूटपाट के बाद की गई इस हत्या में पुलिस पर राजनैतिक दलों का दबाब आ गया। जिसके चलते पुलिस ने अपनी पूरी ताकत डबल मर्डर केस का पटाक्षेप करने में झोंक दी। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और अब इनामों की बौछार हो रही है। पुलिस को चंहुओर सम्मानित किया जा रहा है। पुलिस इस सम्मान की हकदार भी है। जिनती तत्परता पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा करने में लगाई उतनी ही ताकत एक बार फिर से हाईप्रोफाइल लूट का खुलासा करने में लगानी होगी। जिससे जनता के दिलों में सुरक्षा का भाव जाग्रत हो। सरेराह लूट की घटना के बाद से जनता में दहशत का माहौल है। जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। कोरोना काल के बाद से लोगों बेरोजगार हुए है। उससे आपराधिक घटनाओं का बढ़ना तो तय है। लेकिन पुलिस और जनता को सजग रहने की जरूरत भी है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कनखल लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पुलिस ने काफी वर्क कर लिया है। संभावना है कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *