नवीन चौहान
हरिद्वार में गंगा में राफ्टिंग व नौकायन शुरू हो सकेगी। इसके लिए संभावित स्थान तलाशने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आदेश जारी कर दिए हैं। यदि योजना कवायद चढ़ गई तो ऋषिकेश के साथ हरिद्वार में भी राफ्टिंग व नौकायन का आनंद लिया जा सकेगा।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक ली। जिसमें गंगा को प्रदूषित मुक्त बनाने के साथ कई योजनाओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने गंगा में नौकायन की संभावना तलाशने को आदेश दिए। उनके आदेश के बाद उम्मीद लगने लगी है कि हरिद्वार में गंगा तैराकी हो सकेंगी। उन्होंने गंगा घाटों के आसपास वेंडिंग जोन बनाने, गंगा से निकलने वाली खण्डित प्रतिमाओं को एक जगह सुरक्षित रखने, 52 शक्तिपीठ, गंगा में डालफिन प्रोजेक्ट आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने गंगा के घाटों की सफाई के लिए संस्थाओं को देने की योजना बनाई। उन्होने बताया कि गंगा के घाटों कों एजेंसी या संस्थाओं को तीन साल के लिए आवंटित कर दिया जाएगा। सफाई करने वाली संस्था तीन साल तक घाट पर अपना सूचना पट्ट निर्धारित नियमों एवं शर्तों के अनुसार लगा सकेगा। सफाई के लिए शासन बजट जारी करेगा। जिसमें दो या ढाई लाख का शुल्क रखा जाएगा। उन्होेंने बताया कि गंगा के घाटों का सौन्दर्यीकरण व रखरखाव करने का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि गंगा के 100-100 मीटर की दूरी पर मार्किंग की जाएंगी।