स्पोर्टस कॉलेज में जल्द शुरू होंगे दाखिले




Listen to this article

नवीन चौहान
देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जल्द ही दाखिले शुरू होंगे। कोविड-19 की वजह से अटकीं कक्षाएं भी इसी महीने से शुरू होंगी। बुधवार को खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने सचिवालय में स्पोर्ट्स कॉलेज की समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में तय किया गया कि 10वीं, 12वीं के जिन छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्पोर्ट्स कॉलेज में भेजने की सहमति दे दी है, उनके लिए खेल विभाग एसओपी जारी कर सभी सुरक्षा उपाय अपनाते हुए कक्षाएं शुरू करेगा। इसके अलावा कक्षा छह में प्रवेश की प्रक्रिया नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगी। ऊधमसिंह नगर में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोल जाने के लिए मंत्री अरविंद पांडेय ने बिजपुरी, बाजपुर में युवा कल्याण विभाग की भूमि पर निर्माण करने के निर्देश दिए।