पुलवामा में आतंकियों ने किया सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला




Listen to this article

नवीन चौहान
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमलें में 12 स्थानीय लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सुरक्षाबलों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सुरक्षबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।

– मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार शाम को आतंकियों ने पुलवामा जिले के काकपोरा इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की जाइंट पार्टी को निशाना बनाते हुए उनपर एक ग्रेनेड फेंका।

-यह ग्रेनेड सड़क पर जाकर गिर और वहीं फट गया, इसमें करीब 12 स्थानीय लोग घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

यह भी प​ढ़िए—   तो क्या हरिद्वार में खुलेआम होती है वैश्यावृत्ति, विरोध में उतरी कांग्रेस